रंजना साहू ने विकास कार्यों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने सड़क निर्माण, पेयजल सुविधा, बिजली आपूर्ति और शहरी योजनाओं से जुड़े कार्यों की शीघ्र स्वीकृति और क्रियान्वयन की मांग की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि धमतरी में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला कमांडो व्यवस्था की समीक्षा कर उचित निर्णय लिया जाएगा। वहीं लंबित विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति और बजट आवंटन दिया जाएगा।
इस मुलाकात को क्षेत्र की जनता की समस्याओं को शासन स्तर तक सीधे पहुंचाने का प्रयास माना जा रहा है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में धमतरी को विकास और सुरक्षा के मामले में नई दिशा मिलेगी।
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, उद्योगपति राजेश गोलछा, वरिष्ठ नेता चिरौंजी लाल साहू, किसान नेता दीपेन्द्र साहू, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष देवेश अग्रवाल और जितेश सिन्हा शामिल रहे।
0 Comments